Tuesday, April 14, 2009

इस तरह से बनेगी तीसरे मोर्चे की सरकार

भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों की सबसे ज्यादा कोशिश तीसरे मोर्चे को कमजोर करने की है। इसके लिए ये दोनों एक दूसरे से हार मानने को तैयार हैं। बस, किसी भी कीमत पर कोई तीसरा मोर्चा वजूद में न आ पाए। इसी उधेड़बुन में ये लगी हैं। भाजपा किसी भी तरह से इस बार सत्ता में नहीं आती दिख रही है। उसकी सीटें कम होते ही एनडीए में टूट होने जा रही है। ऐसी स्थिति में उसका साथ शिवसेना भी छोड़ सकती है( अगर शरद पवार के प्रधानमंत्री बनने के अवसर बनें तो) और जनता दल यूनाइटेड भी, जो मजबूरी में ही उसे साथ लिए है। कांग्रेस भी चाहती है कि अगर जेडी यू की सीटें ज्यादा आती हैं तो वह राष्ट्रीय जनता दल की जगह उसे यूपीए में शामिल कर ले। जेडीयू के नेता भी इसके इच्छुक है, बस दिक्कत ये है कि बिहार की सरकार कांग्रेस के समर्थन से नहीं चल पाएगी क्योंकि कांग्रेस की सीटें बिहार में बहुत कम हैं।
इस बार कांग्रेस की भी हालत खस्ता है। कुल मिलाकर चांस यही बन रहे हैं कि बाकी सारे दल मिलाकर एक वृहद मोरचा बनाएंगे और कांग्रेस उसका समर्थन करे। यह भी संभव है कि शिवसेना और जेडीयू बाहर से समर्थन करें...

4 comments:

  1. आप हिन्दी में लिखते हैं. अच्छा लगता है. मेरी शुभकामनाऐं आपके साथ हैं

    ReplyDelete
  2. अच्छा लिखा-लिखते रहें
    वोट अवश्य डालें और दो में से किसी एक तथाकथित ही सही राष्ट्रीय या यूं कहें बड़ी पार्टियों में से एक के उम्मीदवार को दें,जिससे कम से कम
    सांसदो की दलाली तो रूके-छोटे घटको का ब्लैक मेल[शिबू-सारेण जैसे]से तो बचे अपना लोक-तंत्र ?
    गज़ल कविता हेतु मेरे ब्लॉगस पर सादर आमंत्रित हैं।
    http://gazalkbahane.blogspot.com/ कम से कम दो गज़ल [वज्न सहित] हर सप्ताह
    http:/katha-kavita.blogspot.com/ दो छंद मुक्त कविता हर सप्ताह कभी-कभी लघु-कथा या कथा का छौंक भी मिलेगा
    सस्नेह
    श्यामसखा‘श्याम
    word verification हटाएं

    ReplyDelete
  3. मेरे ब्लॉग को पढ़ने-सराहने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद। आपकी प्रतिक्रियाएं मुझे प्रोत्साहित करेंगी। असहमति का भी मैं पूरा सम्मान करता हूं,अत: आलोचना का भी स्वागत है।

    ReplyDelete